कांग्रेस के नेता ही नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी चाहते हैं कि गठबंधन के बाद प्रियंका गांधी उनके लिए चुनाव प्रचार करें. मुश्किल यह है कि प्रियंका ने अभी तक हामी नहीं भरी है. लेकिन कहते हैं उम्मीद पर दुनिया कायम है.समाजवादी पार्टी दफ्तर के ठीक सामने खड़ी पार्टी के प्रचार वैन के साथ सोमवार को दो मजेदार चीजें दिखीं. यूं तो चुनाव के समय नेताओं के कटआउट बनना कोई खास बात नहीं है. लेकिन समाजवादी पार्टी के इन कट आउट्स में दो चौकाने वाली चीजें हैं. मुलायम सिंह यादव भले ही दावा कर रहे हो कि वह गठबंधन से नाराज हैं और कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार देंगे. लेकिन जो कट आउट बना है उसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ एक ऐसा भी कट आउट है जिसमें अखिलेश के ऊपर मुलायम दिख रहे हैं. यानी अखिलेश समर्थकों का कहना है नेता जी माने ना मानें उनका आशीर्वाद हमारे साथ है.