प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के आखिरी चरण के लिए वाराणसी के प्रचार मैदान में उतरे हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट में लैंड करने के बाद उनका रोड शो का कार्यक्रम है. आज मोदी 2 रैलियों को भी संबोधित करने वाले हैं. वाराणसी शहर में रोड शो की तैयारियां पूरी कर ली गय़ई हैं. करीब 4-5 किलोमीटर के इस रोड शो का आगाज बीएचयू कैंपस के नजदीक मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा स्थल से होगा. मोदी इस प्रतिमा का माल्यार्पण करने वाले हैं.