उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए प्रचार का शोर गुरुवार शाम थम जाएगा. इन सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होनी है और उसके नेता तमाम पार्टियों की आज जोरदार रैलियां होनी हैं.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां अलीगढ़ में रैली करेंगे, तो वहीं हाथरस में अखिलेश यादव रैली को संबोधित करेंगे. हाथरथ में ही आज राजनाथ सिंह की भी रैली है, इसके अलावा उमा भारती मैनपुरी में, तो योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर और जलालाबाद में वोटरों को बीजेपी की तरफ करने के लिए जनसभा करेंगे.इसके अलावा कानुपर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की साझा रैली की भी योजना है, जिसमें डिंपल यादव और जया बच्चन भी शारीक होंगी. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को अमरोहा में रैली करेंगे.