वाराणसी मेंप्रधानमंत्री मोदी का रोड शो जारी है. शो का आगाज बीएचयू कैंपस के करीब मदन मोहनमालवीय की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ हुआ. करीब 4-5 किलोमीटर लंबे इस रोड शोमें बीजेपी समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी है. समर्थक जय श्रीराम जैसे नारों केबीच मोदी पर फूल बरसा रहे हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार कर खुलीजीप में जनता से मुखातिब हो रहे हैं.