काशी विद्यापीठ में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने यूपी को विकास के लिए 11 हजार करोड़ दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने एक भी काम पूरा नहीं किया. नोटबंदी को लेकर पीएम ने कहा कि इसकी घोषणा के साथ सपा, कांग्रेस और बसपा की नैय्या डूब गई. पीएम मोदी ने कहा, 'सपा, बसपा और कांग्रेस रोज 'तू-तू,मैं-मैं' करते हैं, लेकिन नोटबंदी पर ये तीनों साथ हो गए. 2014 से पहले अखबार में घोटालों और 'कितने गए' की बातें होती थीं, लेकिन आज लोग पूछते हैं 'कितने आए'.