बनारस में पीएम मोदी को घेरने के लिए राहुल-अखिलेश के साथ-साथ मायावती भी चक्रव्यूह रच रही हैं. कल बनारस में राहुल और अखिलेश रोड शो से मोदी की रैली का जवाब देंगे. दोनों के रोड में पहली बार डिंपल भी शामिल होंगी.आस्था की नगरी बनारस अब चुनावी जंग का मैदान बन गई है. यूपी में छठे दौर का प्रचार थमने के बाद हर कोई बनारस का रूख कर रहा है. 4 मार्च को यहां तमाम दिग्गज होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 4 और 5 मार्च को बनारस में रैलियां करेंगे. तो 4 ही मार्च को राहुल और अखिलेश साझा रोड शो कर, पीएम को घेरेंगे.