प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दूसरे दिन मेगा रोड शो हुआ. पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे पांडेयपुर चौराहा पहुंचे, जहां उनका काफिला इंतजार कर रहा था. रोड शो के दौरान 'मोदी-मोदी' और 'वंदे मातरम' के नारों से काशी गूंज उठी और सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा.इस बीच एक तरह से वाराणसी की रफ्तार थम गई है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया है. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े. काशी में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान चप्पा-चप्पा केसरिया रंग में रंग गया.