प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि बदायूं तो वीआईपी है, क्योंकि यह तो मुलायम, मायावती का कार्य क्षेत्र रहा है. बदायूं को दिग्गज नेताओं का साथ मिला है लेकिन वीआईपी जिला होने के बावजूद पिछड़ा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश बोलते हैं कि काम बोलता है, जबकि बच्चा-बच्चा जानता है कि अखिलेश का काम नहीं कारनामें बोलते हैं. पीएम ने कहा कि अखिलेश ने मायावती के करीबियों को ऊंचे पदों पर बिठाया. अखिलेश ने नौजवानों का भविष्य कुचल डाला. यूपी में अच्छे दिन नहीं आए तो इसके लिए अखिलेश जिम्मेदार हैं.