वाराणसी में रोड शो के दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए पीएम मोदी अपने साथ बीजेपी विधायक श्याम देव राय चौधरी को भी ले गए. जिस वक्त पीएम मोदी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे उस वक्त विधायक उनसे काफी दूर खड़े थे. लेकिन अचानक पीएम मोदी अपना सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए श्यामदेव राय तक पहुंचे और उन्हें दर्शन के लिए साथ लेते हुए आगे की ओर बढ़ गए. पीएम मोदी की इस दरियादिली को वहां मौजूद लोग देखते रहे गए. दरअसल पीएम मोदी की इस कदम के पीछे कई मायने हैं. बता दें, वाराणसी से इस बार बीजेपी ने नीलकंठ तिवारी को टिकट दिया है, खबरों के मुताबिक टिकट कटने से श्याम देव राय नाराज बताए जा रहे हैं.