प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आंधी तेज होती है तो छोटी उम्र का इंसान भी उस आंधी में टिक नहीं पता और वो भी सहारा ढूंढता है. अभी बीजेपी की आंधी है और अखिलेश सहारा ढूंढ रहे हैं.पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन और न्याय चाहती है. मेरी माताएं-बहनें, मेरे छोटे कारोबारी, मेरे किसान भाई ये लड़ाई आपके न्याय के लिए है. गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण के चुनाव को लेकर पीएम मोदी की ये दूसरी रैली है. इससे पहले उन्होंने शनिवार को मेरठ में रैली को संबोधित किया था.