प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को नए हिन्दुस्तान की नई नींव के तौर पर देख रहे हैं. पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बहुमत से बनती है, लेकिन सर्वमत से चलती है.संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और हर काम प्रमाणिकता के साथ करेंगे.