यूपी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पोस्टर एक साथ लग गये हैं. पोस्टर में स्लोगन भी लिखा है 'महिलाओं का बजेगा डंका'' दरअसल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन की बातें सामने आ रही हैं. अब तो कार्यकर्ताओं की भी चाहत है कि इन तीनों दलों के बीच गठबंधन हो. आरएलडी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा यह बात लगभग तय है.उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के साथ-साथ पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि 'झूठे वादों से दिलाओं निजात, उत्तर प्रदेश का करो विकास' ये पोस्टर कांग्रेस नेता इरशाद उल्लाह और अनिल चौधरी की तरफ से लगवाए गए हैं.'