यूपी के सियासी गलियारों में इस संडे कुछ खास नजारा होगा. दो विपरीत विचारधाराओं के वारिस कहलाने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ मीडिया के सवालों का सामना करेंगे. राहुल गांधी अखिलेश सरकार के खिलाफ कुछ दिन पहले यात्रा निकाल चुके हैं. लेकिन हाल ही में दोनों पार्टियों में गठबंधन पर मुहर लगी है. बताया जा रहा है कि कल की प्रेस कांफ्रेंस में अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी की थीम और यूपी को ये साथ पसंद है का नारा भी लांच होगा.इस साझा प्रेस कांफ्रेंस के लिए राहुल गांधी ने पंजाब में प्रचार के कार्यक्रम को 2 फरवरी तक के लिए टाल दिया है. इस बीच खबर ये भी है कि प्रियंका गांधी ने यूपी के सीएम को अमेठी-रायबरेली की 10 सीटें कांग्रेस को देने का वादा याद दिलाया है.