गुरूवार को अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया है, लेकिन क्या आपको लगता है कि देश में सफाई हुई है.गौरतलब है कि गुरूवार को पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. शुक्रवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. 11 फरवरी को प. उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत कुल 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.