उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कानपुर में साझा रैली की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए SCAM का मतलब S से Service यानी सेवा गरीब लोगों की, C से Courage यानी बहादुरी सच बोलने की, A से Ability यानी क्षमता वादे पूरे करने की और M से Modesty कि सब में कुछ न कुछ कमी होती है, बताया.कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम को लगता है कि वे अकेले ही सब कुछ जानते हैं और हिंदुस्तान की जनता कुछ नहीं जानती, इसलिए जो झूठ बोलना है, बोल दो. देखें राहुल गांधी का भाषण.
rahul gandhi targeted pm modi in his speech at kanpur public meet