रामगोपाल यादव द्वारा चुनाव आयोग में चुनाव चिह्न को लेकर दायर किए गए हलफनामे को फर्जी बताए जाने पर रामगोपाल ने कहा कि फर्जी लोगों को हर काम फर्जी ही दिखाई देता है. साइकिल मिले या ना मिले अखिलेश गुट चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अमर सिंह ने पार्टी और नेताजी के साथ अक्षम्य अपराध किया है.
ramgopal yadav interview on aaj tak for samajwadi party clash among mulayam singh yadav akhilesh yadav and shivpal yadav