उत्तर प्रदेश की सियासत में गठबंधन की सियासत भी नित नए मोड़ ले रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस और सपा साथ आ गए हैं. तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूती से लड़ने वाला राष्ट्रीय लोक दल इस गठबंधन से लगभग बाहर हो गया है. पहले जहां वे साथ आने को थे तो समय बीतने के साथ और सपा के समीकरण के हिसाब से सपा और कांग्रेस उससे किनारा करते दिख रहे हैं. चौधरी अजीत सिंह की पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ सकती है.