बीजेपी ने यूपी चुनाव के तीसरे और चौथे फेज के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इस लिस्ट में वरुण गांधी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार समेत 40 लोगों के नाम शामिल थे. विनय कटियार का नाम देखकर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हैरानी जताते हुए निशाना साधा है.रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने कमेंट्स से महिलाओं को अपमानित करने वाले विनय कटियार का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में देखकर हैरान हूं. भगवान बचाएं.