scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी विधानसभा चनाव 2017: क्या कहते हैं सहारनपुर के मतदाता

यूपी विधानसभा चनाव 2017: क्या कहते हैं सहारनपुर के मतदाता

उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जनपद पश्चिम यूपी में खास स्थान रखता है. इस जनपद से तीन राज्यों की सीमा लगी हुई है. लकड़ी का फर्नीचर हो या फिर आईटीसी जैसी मल्टीनेशन कंपनी दोनों ही टैक्स देने के मामले में इस जिले को यूपी में अव्वल बनाते हैं. यही नहीं मलिहाबाद के बाद इस जनपद में यूपी की दूसरी बड़ी मैंगो बेल्ट बेहट भी मौजूद है. इस विधानसभा चुनाव में यहां भी रोचक समीकरण नजर आ रहे हैं. लेकिन मतदाताओं का रुझान किसी एक दल की तरफ न होकर अलग-अलग नजर आता है. लॉ एण्ड ऑर्डर के साथ-साथ विकास यहां एक बड़ा मुद्दा है. क्या कहते हैं सहारनपुर के मतदाता, जानिए यहां.

Advertisement
Advertisement