समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर डील पक्की हो गई है. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी कांग्रेस को 105 सीट देने के लिए राजी हो गई है. दिसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सहमति बनी है. कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घोषणापत्र जारी करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बीच बात हुई.