चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के बीच अंबिका चौधरी ने बीएसपी ज्वाइन की. इस दौरान मायावती ने लगे हाथ उन्हें अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया. अंबिका चौधरी ने कहा कि वो मुलायम के खास रहे हैं. उन्होंने झगड़े की वजह से समाजवादी पार्टी छोड़ी.