यूपी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा में पहुंचेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा होगी. दरअसल वो बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. उत्तरप्रदेश में एक बार फिर चुनावी रैलियों के माध्यम से नेता एक दूसरे पर राजनीतिक वार करेंगे और शब्द बाण चलाऐंगे.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बहराईच, बस्ती और बलरामपुर में जनसभा करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर गौरा के घारीघाट में दोपहर 2 बजे चुनावी सभा करेंगे.