scorecardresearch
 
Advertisement

तहजीब वाले आजम खान के विवादित बोल

तहजीब वाले आजम खान के विवादित बोल

एसपी नेता और यूपी के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'रावण' से की. उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, '130 करोड़ से ज्यादा भारतीयों पर शासन करने वाले राजा रावण का पुतला दहन करने लखनऊ गए. लेकिन वह भूल गए कि सबसे बड़ा रावण लखनउ में नहीं, बल्कि दिल्ली में रहता है.' इसके अलावा आजम ने कहा कि हिंदुस्तान की दूसरी आबादी मुसलमानों की है. उन्हें गाली देकर देश खुशहाल नहीं रह सकता. आजम ने अपने अंदाज में कहा कि मुस्लिमों के बगैर यूपी का कोई बादशाह नहीं बन सकता है. आजम इतने पर भी नहीं रुके. आजम ने जनता से एकता की बात करते हुए कहा कि मक्का मदीना में एकता के चलते तीन-चौथाई दुनिया पर कब्जा हो गया था.

Advertisement
Advertisement