यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान आजतक संवाददाता कुमार विक्रांत ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव से खास बातचीत की. बातचीत में रामगोपाल यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी इटावा, मैनपुरी, ओरैया और फिरोजाबाद की सभी सीटें जीतेगी. उनकी मानें तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिल से एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और अमेठी की कुछ सीटों पर फंसे पेंच को जल्द सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की नाराजगी अब खत्म हो गई है और शिवपाल यादव की बगावत का इटावा में कोई असर नहीं होगा. 2019 में पीएम पद पर राहुल गांधी की दावेदारी पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.