शिवपाल यादव का कहना है कि पथराव के दौरान लाठीचार्ज होने से उन्हें नुकसान पहुंचा है. उनका आरोप है कि वोटिंग के दौरान जानबूझ ये साजिश रची गई. बता दें कि शिवपाल यादव इटावा के जसवंत नगर से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 फरवरी को मतदान के दौरान हंगामा और पथराव हुआ. जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा. उन्होंने कहा कि 11 मार्च के बाद पता चल जाएगा कि इस साजिश के पीछे कौन था.