उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी ने यूपी की बाधा दौड़ तो बड़े मार्जिन से जीत ली है, लेकिन यूपी की कप्तानी किसे दी जाए, ये सवाल बना हुआ है. यूपी में गुरुवार को विधायक दल की बैठक भी टाल दी गई है. यानी अबतक दिल्ली दरबार ये तय नहीं कर पाया कि यूपी का ताज किसे मिलेगा.उत्तर प्रदेश के दुर्ग में एतिहासिक सेंध लगाए बीजेपी को 5 दिन बीत गए लेकिन अब तक पार्टी सूबे में अपना सुल्तान नहीं ढूंढ सकी. यूपी का मुख्यमंत्री कौन होगा ये जनता के साथ-साथ पार्टी के लिए भी प्रश्न है.