दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर बीजेपी पहले कभी नहीं जीती है, लिहाजा उनके सामने इतिहास रचने की चुनौती है. स्वाति सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिका महिलाओं की सुरक्षा है.स्वाति ने अपने पति दयाशंकर द्वारा बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी किए जाने को लेकर बसपी कार्यकर्ताओं के आपत्तिजनक प्रदर्शन के विरोध में मोर्चा खोला था और मायावती से तल्ख सवाल करके सुर्खियों में आईं थीं.