सरोजनी नगर विधानसभा सीट से स्वाति सिंह चुनाव जीत गयीं हैं. स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में आये बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं. मायावती पर टिप्पणी के कारण दयाशंकर को बीजेपी से निष्काषित कर दिया गया था.वहीं इस टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में मायावती के समर्थकों ने स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र प्रतिक्रिया दी थी. जीत के बाद स्वाति बेहद खुश नजर आईं. इस शानदार जीत के लिए स्वाति ने जनता को धन्यवाद दिया.