scorecardresearch
 
Advertisement

सपा की नई लिस्ट, लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव कैंडिडेट

सपा की नई लिस्ट, लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव कैंडिडेट

समाजवादी पार्टी की तीसरी लिस्ट सोमवार को जारी हुई. इस लिस्ट में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट दिया गया है. वे लखनऊ में कैंट से चुनाव लड़ेंगी. सोमवार को इसका ऐलान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से लड़ेंगे. टेरवा से विजयबहादुर पाल, कन्नुज्ज से अनिल दोहरे, लखनऊ पश्चिम से रेहान, उत्तरी से अभिषेक मिश्र, मध्य से रविदास मल्होत्रा, मेहरवार से पप्पू निषाद, घनघटा से अनुभूति चौहाण. बता दें कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद यूपी विधानसभा में कांग्रेस 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
Advertisement