scorecardresearch
 
Advertisement

उमा भारती का अखिलेश और राहुल पर वार

उमा भारती का अखिलेश और राहुल पर वार

यूपी चुनाव की जहां प्रचार का पारा गर्म है और जैसे जैसे आखिरी चरण का वक्त करीब आ रहा है सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं . बीजेपी के लिए उमा भारती भी प्रचार मैदान में हैं. यूपी चुनाव से लेकर डीयू और गुरमेहर तक तमाम मुद्दों पर उनसे बात की हमारे संवाददाता अशोक सिंघल ने.कब्रिस्तान और श्मशान घाट के मुद्दे पर उमा भारती का कहना है कि यह मुद्दा विकास से जुड़ा हुआ है क्यों विकास पूजा विधि के आधार पर भेदभाव करना यह ठीक नहीं है और विकास के लिए आई हुई राशि ठीक से इस्तेमाल नहीं की गई. यह विकास से जुड़ा मुद्दा है प्रधानमंत्री ने यह ठीक बोला है क्योंकि जो विकास के लिए राशि आई है अगर ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं करें तो हम तो बोलेंगे.

Advertisement
Advertisement