उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं. लेकिन अब वो तस्वीर साफ हो गई है. यूपी की राजनीति भगवा रंग में रंग गई है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिली है. यूपी में भगवा होली का जश्न मनाया जा रहा है.