विधानसभा चुनावों में एक बार फिर मोदी का जादू सिर चढ़ बोलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुमानों ने बीजेपी को झूमने पर मजबूर कर दिया और तो और सियासी नजरिए से सबसे प्रतिष्ठित राज्य यूपी में भी बीजेपी की 16 साल बाद वापसी के संकेत हैं.कल तक मायावती को बुआ बुआ कहकर तंज कसने वाले भतीजे अखिलेश ने अब अनुरोध की आवाज लगाई है. त्रिशंकू विधानसभा होने की सूरत में हाथ के बाद हाथी का भी साथ पसंद होगा.