वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने 'गठबंधन रथ' पर सवार होकर रोड शो किया. दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता भी रोड शो में शामिल हुए. पार्टी के नेताओं का आरोप है कि पीएम मोदी के रोड शो से पहले चुनाव आयोग से अनुमति नहीं ली गई. इस मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर वाराणसी के डीएम से रिपोर्ट भी मांगी है.'आज तक' की टीम ने रोड शो के साथ चल रही बस में नेताओं से खास बातचीत की. दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के रोड शो को फीका बताते हुए कहा कि बनारस की सभी सीटों पर गठबंधन की जीत होना तय है.