एमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी यूपी के चुनाव मैदान में हुंकार भर रहे हैं. तारीफ की बात ये कि एक ओर वो मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं तो दूसरी ओर अखिलेश पर तीर चला रहे हैं. ओवैसी दोनों नेताओं के विकास के दावों पर सवाल दागा है.उत्तरप्रदेश की राजनीति में अपनी जमीन तलाश रहे असदुद्दीन ओवैसी के तरकश में दो तीर हैं. एक तीर नरेन्द्र मोदी के नाम का है और दूसरा अखिलेश के नाम का. ओवैसी कहते हैं कि दोनों ने झूठे वादे किये, दोनों में एक दूसरे से राजनीतिक लड़ाई है. लेकिन दोनों एक दूसरे रिश्तेदारी भी निभाते हैं.