इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे अगर ठीक होते हैं तो तीन राज्य बीजेपी की झोली में जा रहे हैं. वहीं 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं. सबसे बड़े चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से हारती दिख रही हैं, जबकि लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार आशुतोष टंडन के जीतने की उम्मीद है. अमेठी से सपा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति हारती दिखाई दे रहे हैं तो वहीं अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार गरिमा सिंह के जीतने की उम्मीद है.