यूपी में पहले दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही मिनटों का वक्त बचा है. इसके बाद पश्चिमी यूपी में प्रचार का शोर थम जाएगा. इस वक्त का तमाम नेता पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी की और से गृहमंत्री राजनाथ भी धुंधाआऱ प्रचार कर रहे हैं.राजनाथ ने मंच से बीजेपी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा दिया. उन्होंने कहा कि ढाई साल में केंद्र सरकार बेदाग रही है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस और एसपी पर भी निशाना साधा