दिन भर चुनावी रैलियों में व्यस्त रहने के बाद बीजेपी के नेता और फिल्म स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी को कुछ फुरसत का समय मिला है. जिसे वो बिल्कुल भी बरबाद नहीं करना चाहते हैं. दोनों नेताओं ने जिम में अपना समय बिताया और जमकर कसरत की. जिससे अपने आप को फिट रख सकें. इस खास मौके पर रवि और मनोज से खास बातचीत की हमारे संवाददाता अशोक सिंघल ने.