यूपी में छठे दौर की वोटिंग से पहले अखिलेश एंड टीम ने प्रचार का नया अंदाज पेश किया है । अखिलेश को एनिमेटेड तरीके से विकास का साथी दिखाया गया है और साथ ही विरोधियों पर वार भी । सवाल ये है कि प्रचार युद्द से क्या अखिलेश फिर बन सकेंगे यूपी के राजकुमार !