वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस रद्द हो गई है. कांफ्रेंस आज सुबह 10.30 बजे होनी थी. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पिछले दो दिनों में मोदी के रोड शो में जुटी भीड़ के मद्देनजर ये प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. गठबंधन के रणनीतिकार चाहते थे कि मोदी के प्रचार को दोनों नेता मीडिया के जरिये काउंटर करें. लेकिन अखिलेश और राहुल गांधी दोनों अलग-अलग जगहों पर रैलियां कर रहे हैं और दोनों के शेड्यूल ऐसे हैं कि वो प्रेस कांफ्रेंस के लिए वक्त नहीं निकाल पाए हैं.