अखिलेश-राहुल की दोस्ती और सपा-कांग्रेस का गठबंधन उत्तर प्रदेश की जनता का दिल जीतने में जुट गया है. पहले लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस और फिर रोड शो कर जनता को ये भरोसा दिलाने की कोशिश हुई कि इस गठबंधन से ही राज्य का भला होगा. राहुल ने जहां इस गठबंधन को गंगा-यमुना का मिलन बताया, वहीं अखिलेश ने कहा कि जब साइकिल को हाथ का साथ मिलेगा, तो सोचिए विकास कार्यों की क्या रफ्तार होगी. 'यूपी के दिल में क्या है' में देखिए ये दोस्ती कितना रंग लाएगी.