यूपी के दिल में क्या है. आज हम उत्तरप्रदेश में चुनाव की तेज होती सरगर्मियों के बीच खराब होती जुबान का जिक्र करेंगे. किसी भाषा कहां कितनी खराब हुई और किसने उत्तराखंड में की पूजा. लेकिन सबसे पहले हम बात करेंगे योगी आदित्यनाथ की. जिनके मुताबिक उत्तरप्रदेश के चुनावी मुद्दों में लव जिहाद और कैराना का पलायन सबसे अहम है. राहुल और अखिलेश के गठबंधन पर वो क्या सोचते हैं और राम मंदिर का भविष्य क्या है.यूपी चुनाव में नेताओं की बिगड़ती जुबान की. आजम खान ने रामपुर की एक चुनावी सभा में अमर सिंह पर हमला बोलते हुए एक बार फिर हर तरह की भाषायी मर्यादा तोड़ डाली. उन्होंने मंच से अमर सिंह पर तमाम भद्दी टिप्पणियां कीं.