उत्तर प्रदेश के एटा में वोटिंग के दौरान पुलिस ने जमकर लाठिया बसराईं. एटा में लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज बूथ पर लिस्ट में नाम न होने पर कुछ लोग भड़क गए. लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. उधर बिजनौर में भी तनाव का माहौल है. बिजनौर में एक शख्स की हत्या के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया. तनाव को देखते हुए वहां पुलिस को तैनात किया गया.