उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जबरदस्त जीत तो इसी के साथ पंजाब कांग्रेस के हवाले हो गया. वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के बीच यूपी में सत्ता का रंग बदल गया. इस बार बीजेपी को भारी तादाद में लोगों का साथ मिला है. क्या ये नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और मोदी ब्रांड पर यूपी की मुहर है?पार्टी को मिली जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये पीएम मोदी के काम की जीत है. वहीं अखिलेश यादव का कहना है कि यूपी की जनता ने बुलेट ट्रेन के लिए बीजेपी को वोट दिया होगा.