उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने यूपी के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. साथ ही लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे करने की बात कही.इस दौरान डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी.