उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. समाजवादी सरकार पर लोगों को भरोसा है. हम दोबारा सरकार बनाएंगे. मुझे सबसे कम उम्र में सीएम बनने का मौका मिला. हम अपने सिद्धांतों से नहीं हटेंगे.अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. यूपी की जनता जानती है कि उनका शुभचिंतक कौन है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का नारा दिया लेकिन तीन साल में क्या किया, अब जनता ढूंढ रही है कि विकास कहां है.