यूपी में सातवें दौर के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है और 8 तारीख को आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 40 सीटों का ये चक्रव्यूह हर पार्टी के लिए नाक का सवाल है. अखिलेश राहुल ने रोड शो से लेकर रैलियों में ताकत झोंकी तो प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे तीन दिन काशी के नाम कर दिया. 40 सीटों के लिए 40 घंटे का कठोर परिश्रम किया. देखते हैं आज यानि आखिरी दिन मोदी ने आश्रम से लेकर शास्त्री जी की यादों तक का सहारा लिया.