विधानसभा चुनावों में एक बार फिर मोदी का जादू सिर चढ़ कर बोलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुमानों ने बीजेपी को झूमने पर मजबूर कर दिया और तो और सियासी नजरिए से सबसे प्रतिष्ठित राज्य यूपी में बीजेपी 16 साल बाद वापसी के संकेत हैं. पांच में से तीन राज्य बीजेपी के पास जाते दिखाई दे रहे हैं. अगर उत्तरप्रदेश में बीजेपी को पूर्ण प्रचंड बहुमत मिल जाता है तो बीजेपी की ये सबसे बड़ी कामयाबी होगी.