आलू की खेती और जरी के काम के लिए मशहूर फर्रूखाबाद ब्रिटिश काल में प्रमुख कारोबारी केंद्र था, जलमार्ग के जरिए ये पूरे देश से जुड़ा था. फर्रूखाबाद चार विधान सभा सीटें हैं. फर्रुखाबाद सदर, कायमगंज, अमृतपुर और भोजपुर, जिन पर सपा का कब्जा है.गंगा प्रदूषण पर फर्रूखाबाद के वोटरों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की ओर से इसकी सफाई की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. 'वोटर गंगा किनारे वाला' में जानिए क्या हैं फर्रूखाबाद के मुद्दे और क्या कहता है यहां के मतदाताओं का मन?
Voter ganga kinare wala on Farrukhabad uttar pradesh assembly election 2017