वोटर गंगा किनारे वालों का मिजाज परखते-परखते आजतक कानपुर पहुंच गया है. कानपुर पहुंचते-पहुंचते गंगा काफी बदली हुई नजर आईं. गंगा का जो रंग उत्तरकाशी में देखने को मिला था वो यहां आकर ऐसा हो गया है मानों गंगा न हो कालिंदी हो. लेकिन यहां के वोटरों के मन में गंगा के प्रति प्रेम है. आज हम जानेंगे क्या हैं यहां के वोटरों के दिल में क्या है और वो सरकार से क्या चाहते हैं.