अपर्णा यादव को ज्यादातर लोग सिर्फ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू के तौर पर जानते हैं. लेकिन वह मैनचेस्टर युनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं और ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी. अब वह लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार भी हैं.आजतक से खास बातचीत में उन्होंने परिवार के झगड़े से लेकर अपनी राजनीति और अपने पति की चार करोड़ की गाड़ी के बारे में बेबाकी से बात की. चुनाव लड़ने का ख्याल आखिर दिल में कैसे आया यह पूछे जाने पर अपर्णा यादव ने बताया कि मुझे चुनाव लड़ने के बारे में सबसे पहले खुद नेता जी ने कहा था.